Site icon UP की बात

Gorakhpur : डीएम ने पैडलेगंज गुरुद्वारा का किया निरीक्षण, सीएम 24 को करेंगे लोकार्पण

Gorakhpur : पैडलेगंज गुरुद्वारा में रविवार, 24 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकार्पण कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट उत्कर्ष श्रीवास्तव के साथ गुरुद्वारा परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों से मुलाकात कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही धार्मिक स्थानों के सुंदरीकरण योजना के तहत पैडलेगंज गुरुद्वारा का कायाकल्प किया गया है। करीब दो करोड़ चौतीस लाख उन्हत्तर हजार रुपये की लागत से यह कार्य पूरा हुआ है। नवीनीकरण और सुंदरीकरण के बाद गुरुद्वारा परिसर का स्वरूप और भव्य हो गया है। इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री के हाथों होगा और यह अवसर विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि 24 अगस्त को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश पर्व भी मनाया जा रहा है।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन और गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारी लगातार समन्वय बना रहे हैं। जिलाधिकारी ने सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं ताकि श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अमला उच्च सतर्कता बरतेगा।

गुरुद्वारा पैडलेगंज की इस परियोजना में भवन का आधुनिकीकरण, परिसर का सौंदर्यीकरण और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अनेक व्यवस्थाएँ शामिल की गई हैं। स्थानीय लोग भी इस लोकार्पण को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि यह न सिर्फ धार्मिक महत्व का अवसर है बल्कि गोरखपुर शहर की पहचान और धार्मिक पर्यटन के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है।

निरीक्षण के दौरान गुरुद्वारा पैडलेगंज के अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह नीलू, जटाशंकर कमेटी के अध्यक्ष जसपाल सिंह, उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू, हरप्रीत सिंह साहनी, जोगेंद्र सिंह, चरणजीत सिंह, तेजिंदर सिंह, गगनप्रीत सिंह और जसबीर सिंह कंवल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

Exit mobile version