Site icon UP की बात

बाराबंकी में डीएम शशांक त्रिपाठी का रात में surprise inspection, रैनबसेरों की व्यवस्थाएँ परखी

बाराबंकी में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी देर रात अचानक नगर क्षेत्र के रैनबसेरों का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने पटेल तिराहा और जिला अस्पताल परिसर में संचालित रैनबसेरों की व्यवस्थाओं का गहन परीक्षण किया और आवश्यक निर्देश जारी किए।

बिस्तर, कंबल और साफ-सफाई का किया जायजा

निरीक्षण के दौरान डीएम ने रैनबसेरों में उपलब्ध बिस्तरों, कंबलों, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधों को बारीकी से परखा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ठंड से बचाव के लिए सभी रैनबसेरों में गैस हीटर और रिफ्लेक्टर की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित कराई जाए।

जरूरतमंदों से किया संवाद, क्षमता बढ़ाने के निर्देश

जिला अस्पताल में संचालित रैनबसेरे में ठहरे जरूरतमंदों से जिलाधिकारी ने सीधे बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में आने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने रैनबसेरे की बढ़ती जरूरत को देखते हुए इसकी क्षमता विस्तार के भी निर्देश दिए।

SIR अभियान की समीक्षा, लोगों को जागरूक किया

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एसआईआर अभियान के अंतर्गत फॉर्म जमा होने की प्रगति की समीक्षा की। जिन लोगों ने अभी तक फॉर्म जमा नहीं किए थे, उन्हें तुरंत जागरूक कर आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।

अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ औचक निरीक्षण

इस औचक निरीक्षण के दौरान एसडीएम नवाबगंज, तहसीलदार, नगर पालिका प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि ठंड के मौसम में कोई भी व्यक्ति खुले में रात बिताने को मजबूर न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएँ।

Exit mobile version