27 एवं 28 अक्टूबर,2025 को आयोजित छठ पूजा महापर्व के दृष्टिगत जिले में श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन द्वारा खैराभवानी मंदिर, पोखरा बड़गांव परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छठ पूजा वाले घाटों पर की जा रही तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया तथा अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विशेष रूप से प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, जलपरिसर में नाव की व्यवस्था, गोताखोरों की तैनाती, स्वच्छता एवं यातायात नियंत्रण से संबंधित तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाट पर पहुँचते हैं, ऐसे में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असुविधा न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि घाटों पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि श्रद्धालुओं को रात्रि में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती के साथ ही महिला पुलिस कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने हेतु उचित बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए तथा जल में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु गोताखोरों की टीम हर समय तत्पर रहे।
उन्होंने नगर पालिका और ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया कि छठ घाटों की स्वच्छता, कचरा निस्तारण और पेयजल की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके अतिरिक्त, यातायात विभाग को भी निर्देशित किया गया कि श्रद्धालुओं की आवाजाही के दौरान सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखी जाए और किसी भी प्रकार का जाम न लगे।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि छठ महापर्व हमारी आस्था, श्रद्धा और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। अतः सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि श्रद्धालु जन बिना किसी असुविधा के श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना कर सकें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि तैयारियों की नियमित मॉनिटरिंग करते रहें और किसी भी समस्या का तत्काल समाधान सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी गोंडा सदर अशोक कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी सिटी आनंद कुमार राय, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, पुलिस एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

