Site icon UP की बात

Jalaun : दिव्यांग मां-बेटी का शिक्षा और आवास का सपना हुआ पूरा

जालौन जनपद में मिशन शक्ति 5.0 अभियान नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की अलख को लगातार प्रज्वलित कर रहा है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय की जनसुनवाई के दौरान संवेदनशीलता और मानवता का एक प्रेरक उदाहरण सामने आया।

उमरारखेड़ा निवासी दिव्यांग देवेंद्र प्रताप सिंह, उनकी पत्नी क्रांति देवी और पुत्री निहारिका गौतम अपनी समस्याओं के साथ जिलाधिकारी के पास पहुंचे। बाहर खड़ी उरई सीओ सिटी लेडी सिंघम अर्चना सिंह ने उन्हें तुरंत सहायता प्रदान की और जिलाधिकारी तक पहुँचाया।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने दिव्यांग परिवार का स्वागत करते हुए अपनी कुर्सी छोड़कर उन्हें बैठाया। परिवार ने बताया कि उनकी पुत्री निहारिका, जो कक्षा 10 की छात्रा है, की स्कूल फीस भरना मुश्किल हो रहा है और उनके पास रहने के लिए आवास नहीं है।

इस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश को तत्काल निर्देशित किया कि छात्रा की पढ़ाई और आवास की सुविधा शाम तक सुनिश्चित की जाए।

Exit mobile version