उत्तर प्रदेश राजभवन उत्तर प्रदेश की मेज़बानी में आज विधानसभा, लखनऊ में आयोजित अखिल भारतीय 86वें पीठासीन अधिकारियों एवं सचिवों के सम्मेलन में सम्मिलित देश के विभिन्न प्रांतों के विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारियों, सचिवों तथा उत्तर प्रदेश सरकार के गणमान्य मंत्रीगण और अतिथियों के सम्मान में भव्य रात्रि भोज का आयोजन किया गया।
राजभवन परिसर का कराया गया विशेष भ्रमण
इस अवसर पर राज्यपाल महोदया द्वारा अतिथियों को राजभवन परिसर में स्थित कलाकक्ष, अन्नपूर्णा कक्ष, स्टाम्प कक्ष, गांधी सभागार, तृप्ति कक्ष सहित अन्य प्रमुख स्थलों का भी भ्रमण कराया गया। अतिथियों ने राजभवन की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और स्थापत्य विरासत की सराहना की।
सांस्कृतिक संध्या में संगीत की अनुपम प्रस्तुति
रात्रि भोज के साथ आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम ने आयोजन को और भी विशेष बना दिया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त, ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित प्रसिद्ध बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने अपनी मधुर बांसुरी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसके पश्चात बनारस घराने के सुप्रसिद्ध भजन गायक, पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित साजन मिश्रा एवं पंडित राजन मिश्रा द्वारा प्रस्तुत भक्तिमय भजनों ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया। इन प्रस्तुतियों को उपस्थित सभी अतिथियों ने अत्यंत सराहा।
देशभर के गणमान्य अतिथियों की रही गरिमामयी उपस्थिति
इस सम्मान समारोह एवं रात्रि भोज में देश के विभिन्न प्रांतों से पधारे पीठासीन अधिकारियों और सचिवों के साथ अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में माननीय ओम बिरला, माननीय राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना,
प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, नेता प्रतिपक्ष, जनप्रतिनिधिगण तथा सभी राज्यों से पधारे सचिवगण उपस्थित रहे।
सौहार्द और संसदीय गरिमा का सशक्त संदेश
राजभवन में आयोजित यह रात्रि भोज और सांस्कृतिक संध्या न केवल अतिथियों के सम्मान का प्रतीक रही, बल्कि इसने राष्ट्रीय एकता, संसदीय परंपराओं और सांस्कृतिक सौहार्द का भी सशक्त संदेश दिया। यह आयोजन संसदीय लोकतंत्र की गरिमा और विविधता में एकता की भावना को दर्शाने वाला यादगार अवसर बन गया।

