राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 25 सितंबर को प्रस्तावित मथुरा और वृंदावन दौरा अब अंतिम चरण में पहुँच चुका है। इस दौरे को लेकर प्रदेश प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण और अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार मथुरा पहुँचे और सुरक्षा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मभूमि, वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर और निधिवन के साथ-साथ अन्य प्रमुख स्थलों का जायजा लिया।
राष्ट्रपति अपने दौरे के दौरान बांके बिहारी मंदिर और निधिवन में दर्शन करेंगी। इसके अलावा वह वृंदावन की सुदामा कुटी और मथुरा के अंता पाड़ा स्थित कुब्जा-श्रीकृष्ण मंदिर में भी धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगी। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अमला लगातार सुरक्षा एवं स्वच्छता कार्यों में जुटा हुआ है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि से लेकर शहर के विभिन्न मार्गों तक विशेष साफ-सफाई और सुरक्षा इंतज़ाम किए जा रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक अनुपम कुलश्रेष्ठ, मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, डीआईजी शैलेश कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार भी मौजूद रहे। सुरक्षा कारणों से अभी तक राष्ट्रपति के आगमन का अंतिम रूट तय नहीं किया गया है। प्रशासन की कोशिश है कि दौरे के दौरान सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा में कोई कमी न रह जाए।