कमिश्नर अनिल ढींगरा ने 10 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की समीक्षा की और विवादित भूखंडों की रजिस्ट्री को सख्ती से नियमों के अनुसार कराने के निर्देश दिए हैं।
10 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा
बैठक में 10 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई।कमिश्नर ने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रजिस्ट्री कार्य पर सख्त निर्देश
कमिश्नर ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी रजिस्ट्री कार्य नियमों के अनुसार ही किए जाएं।उन्होंने विशेष रूप से विवादित जमीनों की रजिस्ट्री पर पूरी सावधानी बरतने और कानून के अनुरूप प्रक्रिया अपनाने को कहा।
‘विवादित भूखंडों की रजिस्ट्री नियमपूर्वक कराई जाए’
कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी विवादित भूखंड की रजिस्ट्री बिना उचित जांच और दस्तावेज़ सत्यापन के न की जाए।उन्होंने संबंधित विभागों से पूरी रिपोर्ट और प्रमाणिक दस्तावेज़ की पुष्टि सुनिश्चित करने को कहा।
कई वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद इस महत्वपूर्ण बैठक में DM,ADM वित्त,CRO,SDM सदर,सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे और अपने-अपने विभागों की स्थिति की जानकारी प्रस्तुत की।

