Site icon UP की बात

कोल्ड स्टोरेज मालिक की मनमानी, किसानों के करोड़ों का आलू खराब

कानपुर देहातः कोल्ड स्टोर प्रबंधन की लापरवाही के चलते किसानों को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिससे किसान परेशान नजर आ रहे हैं। जिसको लेकर जिला कानपुर देहात के तहसील सिकंदरा क्षेत्र गांव अमौली कुर्मियान में स्थित रसधान कोल्ड स्टोर एण्ड आइस प्लांट पर सैकडों किसानों ने जमकर हंगामा काटा। किसानों का आरोप है कि कोल्ड स्टोरेज मालिक राजेश और मैनेजमेंट ने कोल्ड स्टोरेज को सुचारू ढंग से देखभाल नहीं की। जिससे लाखों रूपए के आलू सड़कर खराब हो गए। सिलहरा निवासी किसान शिवपाल ने बताया 600 बोरे आलू के रखे थे जो पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। जबकि किसान इसका 130 से 150 रुपये किराया प्रतिमाह दे रहे थे।

बताया जा रहा है कि कोल्ड स्टोर में आलू की बोरियों को पलटा भी नहीं गया। जिससे किसानों की करीब 55000 बोरी आलू खराब हो गई। इसकी जानकारी जैसे ही किसानों को मिली। किसान कोल्ड स्टोरेज पहुंचे और प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर करीब साढ़े चार घंटे तक हंगामा किया। किसानों का कहना है कि कोल्ड स्टोरेज में रखा लगभग 60 से 70 प्रतिशत आलू खराब हो गया। बताया जा रहा है कि लाटों पर रखा माल सड़ने के साथ ही अंकुरित हो गया है। 1370 लाटों में 55000 बोरी आलू कोल्ड स्टोरेज में रखा है। इसकी बाजार में थोक भाव के आधार पर करोड़ों रुपए की कीमत आंकी जा रही है।

Exit mobile version