Site icon UP की बात

सिद्धार्थनगर के CMO पर गिरी गाज, लापरवाही पर ब्रजेश पाठक ने किया निलंबित

सिद्धार्थनगरः उत्तर प्रदेश सरकार लापरवाह अधिकारियों को बख्शने मूड में बिलकुल भी नहीं है। खासकर बात की जाय स्वास्थ्य महकमें की, तो सिद्धार्थनगर जिले में लापरवाही की गाज जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी पर गिरी है। विभागीय कार्यों में शिथिलता बरतने और चिकित्सा सेवाओं में लगातार लापरवाही के चलते सिद्धार्थनगर जिले के सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार बाजपेयी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई के बाद सिद्धार्थनगर के सीएमओ को सहारनपुर मंडल के अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। डॉ. बाजपेयी द्वारा चिकित्सकीय सेवाओं से संबंधित जनपद में संचालत राष्ट्रीय कार्यक्रमों के प्रति भी गंभीर लापरवाही बरतने और दायित्वों का ठीक से निर्वाहन न करने संबंधित जांच के निर्देश दिए गए हैं। जिसके लिए निदेशक, प्रशासन को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

विधायक विनय वर्मा की शिकायत पर कार्यवाही

इस मामले में शोहरतगढ़ से विधायक विनय वर्मा द्वारा सिद्धार्थनगर के सीएमओ पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। उन्होंने कहा कि सीएमओ द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र के शोहरतगढ़ और बढ़नी के साथ सौतेला व्यवहार किया गया और सीएचसी सेंटर पर अवैध रुप से ट्रांसफ़र-पोस्टिंग में उनकी संलिप्तता मिली। इस बात की शिकायत से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सेन को अवगत कराया था। जिसको संज्ञान में लेते हुए सीएमओ के खिलाफ कार्यवाही की गई। वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आमजन को निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

 

Exit mobile version