Site icon UP की बात

CM News: गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी का जनता दरबार, अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश

गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर परिसर में रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘जनता दर्शन’ का आयोजन किया। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी ने सभी फरियादियों की बातें गंभीरता से सुनीं और उनके समाधान हेतु तत्काल अधिकारियों को निर्देश जारी किए।

समस्याओं के स्थायी समाधान पर दिया जोर

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि हर शिकायत का स्थायी और प्रभावी समाधान तय समयावधि में होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समाधान के बाद संबंधित फरियादी से फीडबैक भी लिया जाए, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कार्रवाई से वह संतुष्ट है या नहीं।

जनता दर्शन बना भरोसे का मंच

गोरखनाथ मंदिर में आयोजित यह जनता दर्शन कार्यक्रम अब प्रदेश में शासन और जनता के बीच संवाद का सशक्त माध्यम बन गया है। इससे न केवल आम लोगों को अपनी बात सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का अवसर मिल रहा है, बल्कि शासन की पारदर्शिता और जवाबदेही भी बढ़ रही है।

Exit mobile version