Site icon UP की बात

Gorakhpur: गोरखनाथ मंदिर गौशाला में सीएम योगी का गौसेवा संदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर स्थित गौशाला पहुंचकर गौसेवा का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने गायों और बछड़ों को अपने हाथों से चारा खिलाया और गौवंश के संरक्षण व संवर्धन के महत्व पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गौसेवा भारतीय संस्कृति और परंपरा का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने गौशाला में मौजूद व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और पशुओं की बेहतर देखभाल, पोषण और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सीएम योगी ने बताया कि राज्य सरकार गौवंश संरक्षण के लिए निरंतर प्रयासरत है और प्रदेश भर की गौशालाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए संसाधन और सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल से समाज में गौसंरक्षण के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता बढ़ती है।

Exit mobile version