Site icon UP की बात

UP: दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में सीएम योगी का कड़ा रुख,अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग के मामले पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और जो भी महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ करेगा, उसका बुरा हश्र होगा। सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि यूपी में अपराधियों की कोई जगह नहीं है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक अपराधी मारीच बनकर आया था और जब पुलिस की गोली से घायल हुआ, तो उसने खुद कहा कि उसे अफसोस है कि वह उत्तर प्रदेश आया।

प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह सजग है और इसमें किसी भी प्रकार के खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दिशा पाटनी के पुश्तैनी आवास पर फायरिंग के इस मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी अनुराग आर्या ने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी रामनिवास को गिरफ्तार किया गया और उसके साथी अनिल को भी पकड़ लिया गया। इस मुठभेड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें आरोपी जमीन पर गिरा हुआ हाथ जोड़कर पुलिस से माफी मांगते नजर आ रहा है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से .32 बोर की पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और चार चले हुए खोखे बरामद किए। पूछताछ में आरोपी रामनिवास ने घर में फायरिंग करने की बात स्वीकार की। यह घटना उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार की कड़ी नीति को दर्शाती है। मुख्यमंत्री का संदेश साफ है कि अपराधियों के लिए राज्य में कोई जगह नहीं है और महिला सुरक्षा के मामलों में कोई ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Exit mobile version