Site icon UP की बात

सीएम योगी का अफसरों को आदेश, एक टेबल पर 3 दिन से अधिक फाइल न रुके

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज 199 समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के साथ 183 सहायक और 128 जूनियर सहायक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से एक बार फिर से यहां पर यूपी के युवाओं के लिए एक सफल और पारदर्शी और सुचितापूर्ण चयन की प्रक्रिया के उपरांत नियुक्ती पत्र वितरण के लिए यहां उपस्थित हुए हैं। सीएम योगी ने चयनित अभ्यसर्थियों को बधाई दी।

सीएम योगी ने कहा कि मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण क्षण है कि सचिवालय प्रशासन के समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के रूप में यहां 199 अभ्यर्थियों के नियुक्ती पत्र का कार्यक्रम संपन्न हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग में 128 जूनियह सहायक की नियुक्ती की प्रक्रिया पूरी होकर नियुक्ती पत्र वितरित हो रहा है। सीएम योगी ने आगे कहा कि परिवहन विभाग में भी 183 कनिष्क सहायक की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करते हुए नियुक्ती पत्र वितरण का कार्यक्रम संपन्न हो रहा है।

सीएम योगी ने आगे कहा कि जब संवेदनशील सरकार है, जनता की भावनाओं को समझने वाली सरकार है तो भेदभाव कैसा। उन्होंने आगे कहा कि इससे बड़ा पाप दूसरा हो नहीं सकता है कि सरकार अपने ही नागरिकों के साथ शासन की योजनाओं को लेकर के या शासन के किसी कार्यक्रम को लेकर के भेदभाव करे। सीएम योगी ने पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अभी आपने वेस्ट बंगाल का पंचायत चुनाव देखा होगा कि जिस दिन मतदान था उस दिन लोगों की मौत हुई ही हुई। उन्होंने आगे कहा कि काउंटिंग के दिन कल निर्दोष लोग मारे गए।

सीएम योगी ने कहा कि जो भी हमें अपने साथ बुरा लगता है, उस बुरे बर्ताव को दुसरों के साथ न करें यह हमारा प्रयास होना चाहिए। सीएम ने आगे कहा कि अगर हमार कार्य अटकना बुरा लगता है तो हमारा प्रयास होना चाहिए कि किसी दूसरे का भी कार्य नहीं अटकना चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि शासन ने तय कर रखा है कि एक फाइल एक टेबल पर तीन दिन से अधिक अगर रहेगी तो उसकी जवाबदेही तय होगी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि फाइल जैसे ही आई तत्काल निस्तारण हो।

Exit mobile version