Site icon UP की बात

CM योगी ने किया 20 हजार करोड़ से ज्यादा का लोन वितरण अभियान का शुभारंभ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एमएसएमई दिवस के अवसर पर 341536 लाभार्थियों को 20 हजार करोड़ से ज्यादा का लोन वितरण के अभियान की शुरुआत की। इसके साथ ही सीएम योगी की मौजूदगी में एमएसएमई उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग और ब्रॉडिंग के लिए अच्छी पैकेजिंग की सुविधा देने के लिए भी पैकेजिंग संस्थान के साथ एमओयू किया गया। इस सीएम योगी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। सीएम योगी ने प्रतीक के तौर पर एमएसएमई सेक्टर के 14 लाभार्थियों को जीआई प्रमाण पत्र वितरित किया।

सीएम योगी ने कहा कि कृषि के बाद सबसे ज्यादा रोजगार उपलब्ध करवाने की क्षमता रखने वाले इस सेक्टर की स्थापना दिवस के साथ जुड़े हुए हैं। सीएम योगी ने कहा की मुझे खुशी है कि उत्तर प्रदेश के अंदर एमएसएमई की व्यापक संभावनाएं हैं। सीएम योगी ने कहा कि तीन महीने के अंदर अवध शिल्प ग्राम में पहला यूनिटी मॉल बन जाना चाहिए। इसमें हॉस्टल भी बनाया जाएगा। दूसरा यूनिटी मॉल वाराणसी में बनना है। तीसरा आगरा में बनेगा। सीएम योगी ने कहा कि इन सब पर अभी से ही काम शुरू हो जाना चाहिए। अच्छे काम के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है।

सीएम योगी ने आगे कहा कि एक वक्त था, जब एमएसएमई दम तोड़ रहा था, लेकिन अब हम लोगों ने तय किया है कि हर जिले के कम से कम एक प्रोडक्ट को जीएसआई टैग से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि एमएसएमई क्लस्टर भी बनाने हैं। गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण के दौरान ही जमीन तय कर ली जाए और वहां एमएसएमई क्लस्टर विकसित किया जाए। सीएम ने कहा कि हमें 36 लाख करोड़ निवेश के प्रस्तान आए हैं और हमने राज्य में एमएसएमई को बेस बना दिया है।

सीएम योगी ने आगे कहा कि आज जो यूपी में पैसा लाएगा वह लाभ कमाएगा। उन्होंने कहा कि यूपी की सीडी रेश्यो बढ़ रहा है। हम इसे 60 प्रतिशत तक ले जाएंगे। सीएम ने आगे कहा कि राजधानी लखनऊ से बिहार के कोने तक को छूने का काम पूर्वांचल एक्सप्रेस वे कर रहा है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे और गंगा एक्सप्रेस वे सब पर औद्योगिक क्लस्टर की तैयारी करनी चाहिए।

सीएम योगी ने प्रदेशवासियों और उद्यमियों को एमएसएमई दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नया उत्तर प्रदेश एमएसएमई के हब के तौर पर डेवलप हुआ है। जिससे समाज के हर वर्ग का सशक्तिकरण हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे एमएसएमई विशेषकर महिलाओं, अन्नदाता किसानों और श्रमिकों के जीवन में व्यापक बदलाव के कारण बने हुए हैं।

Exit mobile version