लखनऊ के गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS) में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों को देश की रीढ़ बताते हुए कहा कि बच्चों में मानवीय संवेदनाएं और राष्ट्रप्रेम जगाना हर शिक्षक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान सिर्फ वर्तमान नहीं बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी एक प्रेरणा है।
डॉ. जगदीश गांधी को दी श्रद्धांजलि
सीएमएस को बताया वटवृक्ष की तरह शिक्षित करने वाला संस्थान
मुख्यमंत्री ने CMS के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने अलीगढ़ से आकर लखनऊ में शिक्षा के क्षेत्र में एक विशाल वटवृक्ष रोपा है। यह संस्थान आज हजारों विद्यार्थियों को संस्कार, शिक्षा और समाज सेवा के लिए तैयार कर रहा है। उन्होंने डॉ. भारती गांधी के योगदान की भी सराहना की, जिन्होंने CMS को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बनाया।
सीएम ने किया टॉपर्स और शिक्षकों का सम्मान
चरित्र निर्माण मार्च में शामिल हुए हजारों छात्र
इस मौके पर CISCE बोर्ड के 10वीं-12वीं के टॉपर्स और JEE मेन टॉपर स्टूडेंट्स को 1 लाख की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह से पहले CMS के 3000 छात्र-छात्राएं और शिक्षक ‘चरित्र निर्माण मार्च’ में शामिल हुए, जो देशप्रेम और मूल्य आधारित शिक्षा का संदेश दे रहा था।
CM योगी का संदेश: “नेशन फर्स्ट हमारा पहला मंत्र”
हर नागरिक का कर्तव्य है देशहित में काम करना
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यही कहते हैं कि हर व्यक्ति के जीवन का पहला लक्ष्य “नेशन फर्स्ट” होना चाहिए। यह केवल सैनिकों और अधिकारियों का कर्तव्य नहीं, बल्कि शिक्षकों का भी दायित्व है। उन्होंने कहा कि बच्चों को छोटी-छोटी लोकोक्तियों और किस्सों के जरिए शिक्षा दी जाए जिससे उनका मनोविकास हो सके।
CMS के 12वीं टॉपर्स की सूची
99.75% अंकों के साथ कई छात्रों ने टॉप किया
- प्रणव सूरी – एलडीए कॉलोनी
- सामर्थ द्विवेदी – गोमतीनगर
- आरुषि सिंह चौहान – राजाजीपुरम-1
- श्रेया वर्मा – महानगर
- गौरिका लूथरा – महानगर
- आशीष शुक्ला – महानगर
- Twesha गर्ग – अलीगंज
- वेदिका वत्स – अलीगंज
इन सभी छात्रों ने 99.75% अंक प्राप्त कर CMS को गौरवान्वित किया है।