Site icon UP की बात

UP : तेजस्वी यादव पर यूपी में मुकदमा दर्ज: पीएम पर अमर्यादित टिप्पणी का आरोप

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव एक नए विवाद में घिर गए हैं। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की है। इस शिकायत को लेकर भारतीय जनता पार्टी की महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने शाहजहांपुर के सदर बाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

शिकायतकर्ता शिल्पी गुप्ता का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री पर इस तरह की टिप्पणी न केवल अमर्यादित है, बल्कि इससे देशभर के लोग आहत हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह बयान पूरे देश का अपमान है और इससे आमजन में गुस्सा फैल गया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि तेजस्वी यादव पर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी नेता इस प्रकार की टिप्पणी करने से पहले सोच-समझे।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। यह घटना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है और इससे बिहार व यूपी दोनों राज्यों में सियासी माहौल गर्मा गया है।

Exit mobile version