बिजनौर जिले के नजीबाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम बीरूवाला में अवैध खनन के मामले में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। खनन नियमों के उल्लंघन पर कफील अहमद को दिए गए खनन पट्टे को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही तीन पोकलेन मशीनें और दो डंपर जब्त कर लिए गए हैं।
पहली छापेमारी: 26 अप्रैल को बंद कराया गया था पट्टा
खनन विभाग ने कफील अहमद को मथुरापुर मोड़, नजीबाबाद में खनन के लिए पट्टा दिया था। सूत्रों से प्रशासन को जानकारी मिली कि खनन नियमों के विरुद्ध किया जा रहा है। इस पर 26 अप्रैल को पहली छापेमारी की गई और खनन पट्टा तत्काल बंद कर दिया गया।
दूसरी छापेमारी: क्षेत्र से बाहर मिला अवैध खनन
2 मई को प्रशासन ने दोबारा छापेमारी की। इस बार पाया गया कि खनन क्षेत्र की सीमा से बाहर भी अवैध खनन किया जा रहा था। मौके पर तीन पोकलेन मशीनें मिलीं, जिन्हें तुरंत सीज कर दिया गया। यह साफ संकेत है कि पट्टे की आड़ में तय सीमा से बाहर भी खनन किया जा रहा था।
तीसरी कार्रवाई: 3 मई को ADM के नेतृत्व में दबिश
3 मई को अपर जिलाधिकारी (ADM) के नेतृत्व में एक और कार्रवाई की गई। इस दौरान उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। निरीक्षण में खनन स्थल बंद पाया गया। पट्टेधारक को कड़ी चेतावनी दी गई कि आगे से खनन कार्य न किया जाए।
प्रशासन की सख्ती से मचा हड़कंप
लगातार तीन दिनों की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों से समर्थन भी मिल रहा है, जिन्होंने लंबे समय से अवैध खनन की शिकायतें की थीं।