Site icon UP की बात

UP : UP ATS का बड़ा एक्शन! फर्जी आधार रैकेट का भंडाफोड़

उत्तर प्रदेश एटीएस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए आज़मगढ़, गोरखपुर, मऊ, औरैया और सहारनपुर सहित कई जिलों में सक्रिय एक बड़े फर्जी आधार कार्ड गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह अवैध रूप से बांग्लादेशी, रोहिंग्या और अन्य अपात्र व्यक्तियों के लिए फर्जी आधार कार्ड तैयार कर रहा था। एटीएस ने इस कार्रवाई में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल फोन, फिंगर स्कैनर और भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं।

एटीएस को कई महीनों से सूचना मिल रही थी कि विभिन्न जिलों के जनसेवा केंद्र संचालक वीपीएन और रिमोट सिस्टम का उपयोग कर फर्जी आधार कार्ड बना रहे हैं। गिरोह के सदस्य दलालों के माध्यम से उन लोगों से संपर्क करते थे जिनके पास भारतीय पहचान पत्र नहीं होते थे या जो जन्मतिथि और पते में बदलाव करना चाहते थे। इसके लिए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और शपथ पत्र तैयार किए जाते थे।

इन फर्जी आधार कार्डों के माध्यम से अवैध घुसपैठिए पासपोर्ट बनवाकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे थे। एटीएस ने 19 अगस्त 2025 को थाना आतंकवाद निरोधक दस्ता, लखनऊ में मुकदमा संख्या 09/25 दर्ज किया। मामला धारा 152, 318(4), 319, 336, 337, 340 और 61(2) के तहत दर्ज हुआ।

गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद नसीम, मोहम्मद शाकिब, हिमांशु राय, सलमान अंसारी, गौरव कुमार गौतम, राजीव तिवारी, विशाल कुमार और मृत्युंजय गुप्ता शामिल हैं। अब एटीएस पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग कर इनसे गहन पूछताछ करेगी ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।

बरामद सामग्री में फर्जी आधार कार्ड, नकली दस्तावेज और आधुनिक उपकरण मिले हैं। एटीएस अधिकारियों का मानना है कि इस गिरोह के तार उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल और दिल्ली-एनसीआर तक फैले हुए हैं। इस कार्रवाई से देश की सुरक्षा और पहचान प्रणाली को कमजोर करने वाली बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है।

Exit mobile version