अमेठी के युवा क्रिकेटर प्रशांत वीर ने अपने शानदार प्रदर्शन और प्रतिभा के दम पर इतिहास रच दिया है। आईपीएल 2026 के ऑक्शन में प्रशांत वीर की बोली 14 करोड़ 20 लाख रुपये में लगी, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने खरीदकर सबको चौंका दिया। इस बड़ी बोली ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे अमेठी जनपद में खुशी की लहर दौड़ा दी है।
सहजीपुर गांव का बेटा बना अंतरराष्ट्रीय मंच का सितारा
प्रशांत वीर अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सहजीपुर गांव के रहने वाले हैं। एक सामान्य ग्रामीण परिवार से निकलकर आईपीएल जैसी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में इतनी बड़ी कीमत पर बिकना उनके संघर्ष और कड़ी मेहनत का परिणाम है। गांव में उनके चयन की खबर फैलते ही- घर पर बधाई देने वालों की भीड़, पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल, युवाओं में उत्साह और गर्व देखने को मिला।
CSK का भरोसा-प्रतिभा ने दिलाई बड़ी पहचान
चेन्नई सुपर किंग्स जैसे सफल और अनुभवी फ्रेंचाइजी का प्रशांत वीर पर इतना बड़ा दांव लगाना इस बात का प्रमाण है कि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया है। क्रिकेट विशेषज्ञों के मुताबिक, प्रशांत वीर आने वाले समय में IPL का बड़ा नाम बन सकते हैं।
पूरे जनपद में खुशी की लहर
अमेठी में लोग इसे जनपद की उपलब्धि बता रहे हैं। प्रशांत के परिजन बेहद भावुक और गर्व महसूस कर रहे हैं। गांववालों का कहना है कि प्रशांत ने सभी युवाओं के लिए प्रेरणा का काम किया है।

