Site icon UP की बात

Aligarh : अलीगढ़ पुलिस को मिला नया कप्तान, एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने संभाला पदभार

अलीगढ़ जनपद को नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मिल गया है। नीरज कुमार जादौन ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने गार्द की सलामी ली और तत्पश्चात जनपद के सभी अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

पदभार ग्रहण करने के बाद नवागत एसएसपी ने अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ता और जनता के साथ बेहतर संवाद उनकी कार्ययोजना के मुख्य बिंदु होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अपराधों की रोकथाम के लिए आधुनिक पुलिसिंग और वैज्ञानिक तरीकों का सहारा लिया जाएगा, जिससे अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे ईमानदारी, निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ जनता की समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाना स्तर पर यह सुनिश्चित किया जाए कि पीड़ित को समय पर न्याय मिले और जनता का विश्वास पुलिस पर और मजबूत हो।

Exit mobile version