Site icon UP की बात

UP : अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, बोले – सपा आधार की अनिवार्यता को लेकर जाएगी सुप्रीम कोर्ट

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सपा आधार की मान्यता और अनिवार्यता के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट जाएगी। सपा का स्पष्ट मत है कि आधार कार्ड हर नागरिक के लिए जरूरी होना चाहिए, ताकि किसी को सरकारी योजनाओं से वंचित न रहना पड़े।

भाजपा पर नकल और प्रचार की राजनीति का आरोप

अखिलेश यादव ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “भाजपा नकल करने में सबसे आगे है, बस प्रचार करती है, काम कुछ नहीं।” उन्होंने कहा कि सरकार कभी “वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट” की बात करती है, तो कभी यूनेस्को में नाम दर्ज होने का प्रचार करती है, लेकिन असली मुद्दों पर चुप रहती है। “लखनऊ का प्रसिद्ध खाना कौन-सा है, यह तक नहीं बता पाते,” अखिलेश ने तंज कसा।

किसानों और युवाओं की समस्याओं पर सरकार चुप

सपा प्रमुख ने कहा कि सरकार किसानों की मंडियों की दुर्दशा पर कोई ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी सबको साथ लेकर चलना चाहती है, पर यह सरकार सिर्फ कम्युनल मुद्दों पर बोलती है। “यह सरकार खुद भी दुखी है और जनता को भी दुखी रखना चाहती है,” उन्होंने कहा।

एग्जिट पोल और मीडिया पर भी साधा निशाना

बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर आए एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त दिखाए जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा एग्जिट पोल और चैनलों का इस्तेमाल नैरेटिव सेट करने के लिए करती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यूपी में भी ऐसा ही किया गया था, लेकिन परिणाम कुछ और ही निकले।

स्वदेशी के नाम पर धोखा: किसानों के साथ अन्याय

अखिलेश ने कहा कि सरकार “स्वदेशी” का नारा देकर जनता को गुमराह कर रही है। “अगर सच में स्वदेशी हैं तो चीन पर टैरिफ क्यों नहीं लगाया जा रहा?” उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर “एग्रीकल्चर डिजिटल प्लेटफॉर्म” शुरू करने की बात की जा रही है, लेकिन जमीन पर कोई वास्तविक लाभ नहीं मिल रहा।

Exit mobile version