लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’, उनके बेटे आशीष मिश्रा और सहयोगी अमनदीप सिंह समेत एक अन्य के खिलाफ तिकुनिया हिंसा मामले में गवाहों को धमकाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला पढ़ुआ थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 195A, 506 और 120B के तहत दर्ज किया गया है।
मामला 3 अक्टूबर 2021 की हिंसा से जुड़ा है, जिसमें किसानों की मौत हुई थी। आरोप है कि इन लोगों ने मामले के गवाह को धमकाने की कोशिश की। अजय मिश्रा टेनी 2019 में मोदी सरकार में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देश के बाद यह कार्रवाई की गई है, जिससे मामले की जांच में नया मोड़ आ गया है।