Site icon UP की बात

Agra News: आगरा मेट्रो के प्रथम फेस के उद्घाटन के बाद जानिए कितना होगा किराया और स्टेशन की संख्या

Agra News: After the inauguration of the first phase of Agra Metro, know how much will be the fare and number of stations

Agra News: After the inauguration of the first phase of Agra Metro, know how much will be the fare and number of stations

उत्तर प्रदेश के आगरा में Pm Modi द्वारा कल यानी बुधवार को वर्चुअली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोलकाता से मेट्रो के प्रथम फेस का उद्घाटन कर आगरा मेट्रो की शुरुआत करी। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के Cm Yogi Adityanath ने आगरा में आयोजन स्थान पर उपस्थित रहकर मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस फेस में कितने मेट्रो स्टेशन हैं और उन स्टेशनों का किराया क्या है।

कोलकाता से वर्चुअली दिखाई हरी झंडी

Pm Modi ने आगरा मेट्रो के पहले चरण का शुभारंभ कल कोलकाता से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर कर दिया है। ऐसे में आगरा मेट्रो अपने निश्चित समय से 9 महीने पूर्व ही पटरी पर चलने लगी है। आपको बता दें कि 7 दिसंबर, 2020 को Pm Modi ने आगरा मेट्रो का शिलान्यास किया था। जिसको 32 महीनों में तैयार किये जाने का प्लान था, लेकिन इस मेट्रो ट्रैक का निर्माण 23 महीनों में ही पूरा हो गया। वहीं इस आयोजन के अवसर पर ताज महल मेट्रो स्टेशन से Cm Yogi Adityanath ने आगरा मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर स्टेशन से रवाना किया।

पहले कॉरिडोर में हैं 6 स्टेशन

आपको बता दें कि मेट्रो के पहले फेस में छह स्टेशन आते हैं, जिसमें से तीन स्टेशन एलिवेटेड हैं और तीन अंडरग्राउंड हैं। वहीं पहले फेस के तहत मेट्रो ट्रेन ताज पूर्वी गेट से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन तक चलेंगी, जिसकी दूरी करीब 6 किलोमीटर है। मेट्रो के पहले फेस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक विभाग से संबंधित लोग और स्कूली बच्चे सम्मिलित हुए। उद्घाटन के दौरान प्रशासन के द्वारा सभी 6 मेट्रो स्टेशनों को प्रशासन द्वारा सजाया गया था।

आज से मेट्रो के सफर का लुफ्त उठा सकते हैं आम लोग

मेट्रो का सफर आम लोग 7 मार्च से कर सकते हैं। इस दौरान लोग ताजमहल, आगरा फोर्ट, मनकामेश्वर महादेव मंदिर, जामा मस्जिद, जैसे महत्वपूर्ण घूमने वाले स्थान पर जाने के लिए इस ट्रांसपोर्ट का सहारा ले सकते हैं। ताजमहल ईस्ट, कैप्टन शुभम गुप्ता, फतेहाबाद रोड़, ताजमहल और मनकामेश्वर उद्घाटन किए गए स्टेशन हैं। वहीं इन स्टेशनों पर मेट्रो सुबह के 6 बजे से रात के 10 बजे तक यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी। आगरा के मेट्रो स्टेशनों को बृज की थीम पर सजाया और संवारा गया है, जिसके तहत भारतीय संस्कृति, उत्सव और स्थानीय मंदिरों की झलक को प्रतिबिंबित किया गया है।

क्या है किराया?

आगरा मेट्रो से 1 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए आपको अपनी जेब से 10 रुपये देने होंगे, इसी के साथ यदि आप 1 से 2 किलोमीटर के बीच सफर करते हैं तो आपको 15 रुपये देने होंगे जबकि 2 से 6 किलोमीटर की यात्रा के दौरान आपको अपने जेब से 20 रुपये देने होंगे। इसी के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को स्टेशन पर 20 मिनट ही रुकने का निर्देश दिया गया है। इस प्रोजेक्ट के दोनों कॉरिडोर की लंबाई लगभग 29.4 किलोमीटर है।

Exit mobile version