Site icon UP की बात

Kannauj: कन्नौज में जेल गेट से आरोपी फरार, पुलिस में हड़कंप

कन्नौज में जिला जेल गेट पर उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस अभिरक्षा में लाया गया आरोपी मोहित कुमार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी मूल रूप से ठठिया थाना क्षेत्र के जनखत गांव का रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार, मोहित पर 15 वर्षीय किशोरी को भगाने का आरोप है। कन्नौज कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा था।

जेल गेट पर प्रवेश प्रक्रिया के दौरान आरोपी ने सिपाही और होमगार्ड को धोखा देकर मौके से भागने में सफलता प्राप्त कर ली। घटना के बाद जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

पुलिस टीम आरोपी की खोज में कई स्थानों पर दबिश दे रही है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और लापरवाही की जांच भी की जा रही है।

Exit mobile version