गोरखपुर : गोरखनाथ थाना क्षेत्र स्थित मैरीगोल्ड हॉस्पिटल पर इलाज में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यकर्ताओं और परिजनों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। परिजनों का कहना है कि समय रहते सही उपचार न मिलने के कारण स्थिति और गंभीर हो गई।
जानकारी के अनुसार, रामपुर नयागांव निवासी कुंजबिहारी निषाद, जो बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी थे और आम आदमी पार्टी से पार्षद चुनाव भी लड़ चुके थे, 23 अगस्त को एक विवाद के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजनों ने उन्हें तत्काल मैरीगोल्ड हॉस्पिटल में भर्ती कराया। उनका आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए भी समय पर उचित इलाज उपलब्ध नहीं कराया।
इलाज में लापरवाही की शिकायत के बाद परिजनों और आप कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर में नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके चलते अस्पताल प्रबंधन को पुलिस बल बुलाना पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई।हंगामे के दौरान गोरखनाथ थाने के इंस्पेक्टर शशिभूषण राय को भी चोट आ गई। पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए बल प्रयोग किया और मामले को शांत कराया।
कुंजबिहारी की ओर से पहले ही गोरखनाथ थाने में अभिषेक पांडेय, हिमाचल पांडेय समेत 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया जा चुका था। परिजनों का कहना है कि झगड़े में गंभीर चोट लगने के बाद भी अस्पताल ने गंभीरता से इलाज नहीं किया, जिससे परिवार आक्रोशित है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ लगाए गए लापरवाही के आरोपों की भी जांच की जा रही है।