यात्रा के दौरान खूबसूरती का ध्यान कैसे रखें?
1. यात्रा में मेकअप बॉक्स की जगह ट्रैवल किट रखें – सिर्फ बीबी क्रीम, कंसीलर, कॉम्पैक्ट, क्लींजर और सनस्क्रीन पैक करें।
2. थकी स्किन को फ्रेश दिखाने के लिए ब्राइटनिंग कंसीलर और न्यूड आईलाइनर लगाएं, साथ में क्रीमी ब्लश से इंस्टेंट ग्लो पाएं।
3. ड्राई शैम्पू से बालों में वॉल्यूम लाएं और लो बन या हाई पोनी से झटपट स्टाइल बनाएं।
4. स्कार्फ या हेडबैंड से बालों का फ्रिज कवर करें।
5. बोल्ड लिपस्टिक, मस्कारा या मेटैलिक शैडो से इंस्टेंट ग्लैम लुक पाएं।
5. रात में फेस सीरम या नाइट क्रीम लगाकर सोएं ताकि सुबह स्किन ग्लो करे।
6. ज्यादा पानी पिएं, ताकि त्वचा हाइड्रेट रहे और बेजान न दिखे।
7. छोटे कंटेनर और बोतलों में ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स पैक करें ताकि जगह बचे।
8. पॉकेट-साइज परफ्यूम या रोल-ऑन साथ रखें, ताकि हमेशा तरोताजा और महकदार महसूस करें।
THANK'S FOR READING
READ MORE