नोएडा के सेवन एक्स सेक्टरों में अब लोगों को शुद्ध और बेहतर जलापूर्ति मिलेगी। रविवार से 40 मिलियन लीटर प्रति दिन (एमएलडी) गंगाजल की नई सप्लाई शुरू की गई। इसका शुभारंभ विधायक पंकज सिंह ने सेक्टर-116 स्थित जलाशय परिसर से किया। इस योजना के तहत सेक्टर-74, 75, 76, 77, 78, 79, 116 और 117 में अब नियमित रूप से गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा।
गंगाजल की नई लाइन से सुधरेगी जलापूर्ति
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, गाजियाबाद से नोएडा के लिए नई गंगाजल लाइन तैयार कर ली गई है| इस नई पाइपलाइन के माध्यम से 36.5 क्यूसेक गंगाजल नोएडा को मिलेगा, जिसमें से 40 एमएलडी जल सेवन एक्स सेक्टरों के लिए निर्धारित किया गया है। अब इन सेक्टरों के निवासियों को शुद्ध, कम टीडीएस वाला गंगाजल मिलेगा, जिससे लंबे समय से चली आ रही खारे पानी की समस्या खत्म हो जाएगी।
2.47 करोड़ रुपये हुए खर्च
नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक आर.पी. सिंह ने बताया कि इस परियोजना पर 2 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत आई है। उन्होंने बताया कि नई जलापूर्ति लाइन को जोड़ने का कार्य पूर्ण हो चुका है और अब इन सेक्टरों में पर्याप्त मात्रा में गंगाजल की सप्लाई सुनिश्चित की जा रही है। “नई परियोजना से न केवल जल की गुणवत्ता सुधरेगी बल्कि निवासियों को निर्बाध आपूर्ति भी मिलेगी,” – आर.पी. सिंह, महाप्रबंधक, नोएडा प्राधिकरण
सेक्टर-116 जलाशय बना सप्लाई का केंद्र
सेक्टर-116 स्थित जलाशय परिसर इस नई सप्लाई का मुख्य केंद्र बनाया गया है। यहां पर मौजूद 5 एमएलडी क्षमता वाले टैंक में गंगाजल को दिन में करीब आठ बार स्टोर किया जाएगा, ताकि सप्लाई लगातार बनी रहे। पहले तक सेवन एक्स सेक्टरों में सेक्टर-50 जलाशय से ही सीमित मात्रा में (10 एमएलडी) गंगाजल भेजा जा रहा था, जो अब बढ़ाकर 40 एमएलडी कर दिया गया है। सेक्टर-76 और 77 के कुछ हिस्सों में अभी भी सेक्टर-50 से गंगाजल की आपूर्ति जारी रहेगी।
अब 30 हजार लोगों को होगा सीधा लाभ
इस नई लाइन से लगभग 30,000 लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। पहले जहां निवासियों को सीमित मात्रा में गंगाजल मिल पाता था, वहीं अब बढ़ी हुई सप्लाई से जल दबाव में सुधार होगा, गुणवत्ता बेहतर होगी, और TDS की समस्या से राहत मिलेगी। नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि परियोजना के पूरा होने के बाद शहर के अन्य सेक्टरों को भी धीरे-धीरे गंगाजल से जोड़ा जाएगा।
नोएडा में जलापूर्ति नेटवर्क का आधुनिकीकरण
गंगाजल परियोजना नोएडा में जल आपूर्ति व्यवस्था को आधुनिक और टिकाऊ बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। प्राधिकरण के मुताबिक, आगामी वर्षों में 100% गंगाजल कवरेज का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए विभिन्न जोन में नई पाइपलाइन, जलाशय और डिजिटल मॉनिटरिंग सिस्टम की स्थापना की जाएगी।
नोएडा में गंगाजल आपूर्ति की यह नई परियोजना न केवल सेवन एक्स सेक्टरों के निवासियों को राहत देगी, बल्कि शहर को शुद्ध जल वितरण के आधुनिक मॉडल की ओर भी ले जाएगी। 2.47 करोड़ की लागत से तैयार यह योजना जल संकट से जूझ रहे हजारों लोगों के लिए वरदान साबित होगी।

