Site icon UP की बात

Lucknow: नायल बोर्ड की 23वीं बैठक सम्पन्न, ज़ेवर एयरपोर्ट के नए सीईओ को मिली अहम जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश की बहुप्रतीक्षित ज़ेवर एयरपोर्ट परियोजना को गति देने के उद्देश्य से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) की 23वीं बोर्ड बैठक का आयोजन राजधानी लखनऊ के लोकभवन में हुआ। बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने की।

बैठक में नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, ज़ेवर के नव नियुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राकेश कुमार सिंह को नायल बोर्ड में निदेशक के रूप में शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। यह निर्णय एयरपोर्ट के कार्यों में बेहतर समन्वय और प्रशासनिक मजबूती के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

बैठक में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ एन. जी. रवि कुमार और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया। वहीं नायल के सीईओ राकेश कुमार सिंह, वित्त विभाग के सचिव अम्मार रिज़वी, तथा नायल के नोडल अधिकारी शैलेंद्र कुमार भाटिया ने बैठक में भौतिक रूप से हिस्सा लिया और परियोजना की वर्तमान स्थिति व आगामी योजनाओं की जानकारी दी।

बैठक में एयरपोर्ट परियोजना की वर्तमान प्रगति, निर्माण कार्यों की स्थिति और आगामी चरणों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही, निवेश, यात्री सुविधाओं और समयबद्ध निर्माण के संबंध में भी अधिकारियों से फीडबैक लिया गया।

उल्लेखनीय है कि ज़ेवर एयरपोर्ट परियोजना उत्तर भारत की सबसे महत्वाकांक्षी इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में से एक है, जिसका उद्देश्य दिल्ली-एनसीआर के एयर ट्रैफिक लोड को साझा करना और प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हवाई संपर्क के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।

यह बैठक इस दिशा में एक अहम कदम साबित हुई है, जिससे परियोजना को तेज़ी से आगे बढ़ाने की उम्मीद की जा रही है।

Exit mobile version